परीक्षा केंद्र से छात्राओं का पर्स व मोबाइल चोरी

फोटो :: विवि का लोगोपीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान हुई घटना- शिकायत करने पर कर्मचारियों ने किया दुर्व्यवहार – थाने में की लिखित शिकायत, वीसी से गुहारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान विवि परीक्षा भवन केंद्र से करीब आधा दर्जन से अधिक छात्राओं का पर्स चोरी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:02 PM

फोटो :: विवि का लोगोपीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान हुई घटना- शिकायत करने पर कर्मचारियों ने किया दुर्व्यवहार – थाने में की लिखित शिकायत, वीसी से गुहारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान विवि परीक्षा भवन केंद्र से करीब आधा दर्जन से अधिक छात्राओं का पर्स चोरी हो गया. पर्स में पैसे के साथ मोबाइल भी था. छात्राओं ने जब इसकी शिकायत केंद्र पर मौजूद कर्मियों से की, तो उन लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. छात्राओं ने इसकी लिखित शिकायत विवि थाना में की है. शिकायत के बाद थानेदार विजय कुमार खुद परीक्षा भवन पहुंचे और वीक्षकों व कर्मचारियों से पूछताछ की. इधर, छात्राओं ने मामले की शिकायत कुलपति डॉ पंडित पलांडे से भी की. उनकी ज्यादा शिकायत कर्मचारियों के दुर्व्यवहार को लेकर थी. कुलपति ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने व भविष्य में ऐसी घटना नहीं होने का आश्वासन दिया. जानकारी के अनुसार, पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में दर्जनों परीक्षार्थी अपने साथ पर्श व मोबाइल फोन लेकर आये हुए थे. वीक्षकों ने सारा सामान ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ी के नीचे रखवा दिया. परीक्षा प्रथम तल पर थी. परीक्षा खत्म होने के बाद जब परीक्षार्थी सामान लेने पहुंचे तो आधा दर्जन से अधिक छात्राओं का पर्श गायब था. जिन छात्राओं ने पर्श गायब होने की शिकायत की है, उनमें लक्ष्मी कुमारी, गुडि़या कुमारी, श्वेता कुमारी, कंचन कुमारी, संगीता कुमारी, नाहेदा प्रवीण, मानवी व आरती शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version