अब कोचिंग, स्कूल व सिनेमा हॉल पर कसेगा शिकंजा
नगर निगम – नगर आयुक्त की सख्ती से पकड़ी जायेगी टैक्स चोरी – करीब पांच दर्जन स्कूल व कोचिंग की सूची तैयार संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में बड़ी इमारतों के साथ जितने भी निजी स्कूल, कोचिंग व सिनेमा हॉल हैं, नगर निगम अब उन सभी की मापी नये सिरे से करेगा. इससे सेल्फ असेसमेंट में होल्डिंग स्वामी […]
नगर निगम – नगर आयुक्त की सख्ती से पकड़ी जायेगी टैक्स चोरी – करीब पांच दर्जन स्कूल व कोचिंग की सूची तैयार संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में बड़ी इमारतों के साथ जितने भी निजी स्कूल, कोचिंग व सिनेमा हॉल हैं, नगर निगम अब उन सभी की मापी नये सिरे से करेगा. इससे सेल्फ असेसमेंट में होल्डिंग स्वामी की ओर से दी जानकारी का सत्यापन होगा. शहर कुछ होटल, अपार्टमेंट व मॉल में हुई टैक्स चोरी का खुलासा के बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने यह निर्देश दिया है. टैक्स सेक्शन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी इसकी सूची तैयार करने में जुटे हैं. अबतक पांच दर्जन से अधिक स्कूल, कोचिंग व सिनेमा हॉल की सूची तैयार की गयी है. टैक्स चोरी पकड़े जाने पर ऑन स्पॉट टैक्स का निर्धारण कर जुर्माने की राशि तय की जायेगी. विज्ञापन को लेकर भी सख्तीनगर निगम शहर में निजी स्कूल व कोचिंग का विज्ञापन लगाने पर अब नोटिस करेगा. इसको लेकर रणनीति तैयार होने लगी है. नगर आयुक्त ने विज्ञापन सेक्शन को ऐसे सभी स्कूल, कोचिंग की सूची तैयार करने को कहा है. सिनेमा हॉल को भी शहर में बगैर अनुमति विज्ञापन लगाने पर नोटिस किया है.