फुटपाथी दुकानदारों की संघर्ष जारी
संवाददाता, मुजफ्फरपुरकंपनीबाग से फुटपाथ दुकानदारों को को हटाये जाने के बाद संघर्ष जारी है. शनिवार को भी फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले समाहरणालय में धरना दिया गया. इसमें दुकानदारों ने जिला एवं नगर-निगम प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. दुकानदारों ने स्थायी समस्या का समाधान होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. साथ […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरकंपनीबाग से फुटपाथ दुकानदारों को को हटाये जाने के बाद संघर्ष जारी है. शनिवार को भी फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले समाहरणालय में धरना दिया गया. इसमें दुकानदारों ने जिला एवं नगर-निगम प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. दुकानदारों ने स्थायी समस्या का समाधान होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. साथ ही संघर्ष को और तेज करने का फैसला लिया. इसमें मुख्य रू प से अरसद अली, अब्दुल कहुस, मो इदरीश आदि शामिल है.