कब होगा एमएलसी पोता का डीएनए टेस्ट
मुजफ्फरपुर. केजरीवाल मातृ सदन से एमएलसी दिनेश सिंह के पोते की चोरी के बाद मधुबनी के मधेपुर से बरामद बच्चे का डीएनए टेस्ट कब होगा. यह चर्चा का विषय बना हुआ है. 28 नवंबर को बच्चे को मुधबनी से लाया गया था. सीजेएम ने डीएनए टेस्ट के लिए डेढ़ माह पहले ही आदेश दिया था. […]
मुजफ्फरपुर. केजरीवाल मातृ सदन से एमएलसी दिनेश सिंह के पोते की चोरी के बाद मधुबनी के मधेपुर से बरामद बच्चे का डीएनए टेस्ट कब होगा. यह चर्चा का विषय बना हुआ है. 28 नवंबर को बच्चे को मुधबनी से लाया गया था. सीजेएम ने डीएनए टेस्ट के लिए डेढ़ माह पहले ही आदेश दिया था. यह टेस्ट मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बच्चे व एमएलसी दिनेश सिंह की बहू खुशी के ब्लड का सैंपल लेने को कहा था. लेकिन, इसके लिए अभी तक ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने पहल नहीं की है. इसके लिए डीएम व एसडीओ को पत्र भी नहीं भेजा गया है. इधर, 28 नंबर के बाद से नवजात एमएलसी दिनेश सिंह के बहू के पास है. पुलिस का कहना है कि मजिस्ट्रेट के उपलब्ध नहीं होने की वजह से जांच नहीं हो रहा है. इधर, जांच अधिकारी ने बताया कि नवजात के दबावे दार इस बीच बच्चे को पाने के लिए कई कागजात भी प्रस्तुत किया है. बता दें कि, 19 नबंर को एमएलसी की बहू का नवजात महिला वार्ड से चोरी हो गया था. इसके बाद दर्जनों संदिग्ध से पूछताछ भी किया गया. साथ ही एक महिला को मामले में संलिप्त मानकर जेल भी भेजा जा चुका है. इसके बाद एक अहम सवाल उठता है कि आखिर पुलिस क्यू नहीं कराना चाह रही नवजात का डीएनए टेस्ट?