चिटफंड कंपनीकंपाइल:: पिता को दोष करने को ले आइजी से लगायी गुहार
मुजफ्फरपुर. मंगलम हाउस होल्ड कॉम्पलेक्स मामले में दुकान के मालिक नागेश्वर भगत के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी को लेकर नागेश्वर भगत के पुत्र तरुण कुमार ने आइजी पारस नाथ को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें तरुण ने अपने पिता को दोष मुक्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि […]
मुजफ्फरपुर. मंगलम हाउस होल्ड कॉम्पलेक्स मामले में दुकान के मालिक नागेश्वर भगत के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी को लेकर नागेश्वर भगत के पुत्र तरुण कुमार ने आइजी पारस नाथ को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें तरुण ने अपने पिता को दोष मुक्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि दुकानदार राजा को न्यायिक प्रक्रिया पूरा करने के बाद किराये पर रखा है. वह आठ हजार रुपये प्रति माह किराया देते है.