मुजफ्फरपुर- दरभंगा रेलपथ निर्माण के लिए रेलमंत्री को पत्र
बंदरा. मुजफ्फरपुर- दरभंगा रेलपथ निर्माण संघ समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर ने रेलमंत्री व सांसद अजय निषाद को पत्र लिखकर रेल बजट 2015 में इस परियोजना में पर्याप्त धनराशि देकर निर्माण कार्य को तेज करने की मांग की है. रेलमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि चार दिसंबर 2008 को तत्कालीन रेल मंत्री […]
बंदरा. मुजफ्फरपुर- दरभंगा रेलपथ निर्माण संघ समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर ने रेलमंत्री व सांसद अजय निषाद को पत्र लिखकर रेल बजट 2015 में इस परियोजना में पर्याप्त धनराशि देकर निर्माण कार्य को तेज करने की मांग की है. रेलमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि चार दिसंबर 2008 को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 281.3 करोड़ की लागत से इस परियोजना का शिलान्यास किया था. लेकिन वर्ष 2008 के बाद सरकार प्रत्येक रेल बजट में इस परियोजना पर कम राशि का आवंटन करती थी. राशि के अभाव में यह परियोजना आज तक ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. जबकि उत्तर बिहार के विकास के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण है.