एस्सेल की मनमानी पर रोक के लिए लगायेंगे आरटीआइ
मुजफ्फरपुर. अब बिजली उपभोक्ताओं ने एस्सेल की मनमानी के खिलाफ रोके के लिए सूचना का अधिकार उपयोग का फैसला लिया है. उपभोक्ताओं का कहना है कि वे अपनी शिकायतें दर्ज करा देते हैं, लेकिन कंपनी के कर्मी व अधिकारी कोई कार्रवाई करने के बजाय आवेदन कूड़ेदान में डाल देती है. कंपनी को जन समस्याओं के […]
मुजफ्फरपुर. अब बिजली उपभोक्ताओं ने एस्सेल की मनमानी के खिलाफ रोके के लिए सूचना का अधिकार उपयोग का फैसला लिया है. उपभोक्ताओं का कहना है कि वे अपनी शिकायतें दर्ज करा देते हैं, लेकिन कंपनी के कर्मी व अधिकारी कोई कार्रवाई करने के बजाय आवेदन कूड़ेदान में डाल देती है. कंपनी को जन समस्याओं के समाधान में कोई रुचि नहीं है. यह निर्णय रविवार को मुजफ्फरपुर विद्युत उपभोक्ता मंच, भगवानपुर में लिया गया. इस मौके पर राजीव कुमार, अवधेश राय, अजय सिंह, बबलू ठाकुर, वीणा सिंह, नीलम सिंह, अरुण कुमार सिंह, रत्न कुमार, संजय कुमार, महेंद्र पासवान ने भाग लिया.