वर्ष 2014 में खर्च राशि का सरकार ने नहीं किया अनुमोदनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : वर्ष 2014 में एइएस मद में खर्च हुई राशि का अनुमोदन अभी तक सरकार ने नहीं किया है. उस वक्त स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने एसकेएमसीएच के अधीक्षक व सिविल सर्जन को उपलब्ध राशि से कार्य करने को कहा था. उन्होंने डीएम को निर्देश दिया था कि वे कार्य करें. खर्च की हुई राशि उन्हें मिल जायेगी. लेकिन बीमारी के नौ महीने बीतने के बाद भी सरकार ने राशि उपलब्ध नहीं करायी है. इस वर्ष एइएस के लिए प्लान तो तैयार किया जा रहा है, लेकिन किस मद में कितनी राशि खर्च होनी है, इसके लिए सरकार का कोई निर्देश नहीं है. फिलहाल प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन को जागरू कता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने कहा कि पिछले वर्ष की खर्च की राशि का वे ब्योरा जुटा रहे हैं. पीएचसी से खर्च की गयी राशि की रिपोर्ट मांगी जा रही है.यूनिसेफ ने कहा सरकार नहीं तो हम देंगे रुपयासिविल सर्जन ने कहा कि इस बार एइएस से बचाव व इलाज में यूनिसेफ का सहयोग मिल रहा है. कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए राशि की दिक्कत नहीं होगी. यूनिसेफ ने कहा है कि सरकार से राशि नहीं मिलेगी तो वे खर्च करेंगे. सीएस ने कहा कि बीमारी से बचाव व इलाज के लिए कई कार्यक्रम चलाये जाने हैं. स्कूलों में जागरू कता कार्यक्रम चलाना है. छात्रों के बीच एइएस से बचाव व इलाज से संबंधित जानकारी दी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए कॉपी छपवा कर बांटने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.
सरकार ने नहीं दी एइएस पर खर्च राशि
वर्ष 2014 में खर्च राशि का सरकार ने नहीं किया अनुमोदनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : वर्ष 2014 में एइएस मद में खर्च हुई राशि का अनुमोदन अभी तक सरकार ने नहीं किया है. उस वक्त स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने एसकेएमसीएच के अधीक्षक व सिविल सर्जन को उपलब्ध राशि से कार्य करने को कहा था. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है