पारू में मां-बेटी को जिंदा जलाने का प्रयास
— पारू थाना के फुलवरिया गांव की घटना– गंभीर रूप से झुलसी मां-बेटी का पीएचसी में चल रहा इलाजपारू. थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने मां-बेटी को जिंदा जलाने का प्रयास किया. दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पारू पीएचसी में भरती कराया गया, जहां दोनों का […]
— पारू थाना के फुलवरिया गांव की घटना– गंभीर रूप से झुलसी मां-बेटी का पीएचसी में चल रहा इलाजपारू. थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने मां-बेटी को जिंदा जलाने का प्रयास किया. दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पारू पीएचसी में भरती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.घटना के संबंध में बताया गया कि फुलवरिया गांव निवासी राजेश सिंह अपने पॉल्ट्री फॉर्म में करीब एक हजार चूजे रखे थे. इसकी देखरेख के लिए उनकी पत्नी नीलम देवी(40) व नीलू कुमारी(18)पॉल्ट्री फॉर्म में सो रही थी. इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने पॉल्ट्री फॉर्म में लगे दरवाजे को बाहर से बंद कर आग लगा दी. आग की लपटें देख नींद खुलने पर नीलम व नीलू शोर मचाने लगी. जहां शोरगुल सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को फॉर्म से बाहर निकाला. आग की लपटों के कारण मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गयी थी. घायल मां-बेटी को इलाज के लिए पारू पीएचसी में भरती कराया गया है. इस मामले में पीडि़ता के पुत्र अमित रंजन ने पारू थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.