राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशीप में जिले के खिलाडि़यों ने झटके दस पदक

मुजफ्फरपुर. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दो से चार फरवरी तक आयोजित 27 वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के खिलाडि़यों ने कुल दस पदक झटके. इसमें चार स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य पदक शामिल है. अंडर-9 के फाइट श्रेणी में आनंद मोहन, 11 से 13 वर्ष आयु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:02 PM

मुजफ्फरपुर. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दो से चार फरवरी तक आयोजित 27 वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के खिलाडि़यों ने कुल दस पदक झटके. इसमें चार स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य पदक शामिल है. अंडर-9 के फाइट श्रेणी में आनंद मोहन, 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग के काता श्रेणी में चंदन कुमार, 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग के काता श्रेणी में इरफान आलम व 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के काता श्रेणी में अमर कुमार ने स्वर्ण पदक जीते. वहीं अंडर-9 के काता श्रेणी में आनंद मोहन, अंडर-11 के काता श्रेणी में आकिब रजा व 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के फाइट वर्ग में अमर कुमार ने रजत पदक जीता. चंदन कुमार ने 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग के फाइट श्रेणी, ऋषिकेश कुमार ने 13 से 15 वर्ष के फाइट श्रेणी व काता श्रेणी में कांस्य पदक हासिल किया. यह जानकारी जिला कराटे संघ के महासचिव कुंदन राज ने दी.

Next Article

Exit mobile version