स्टार इलेवन को हरा बबलू इलेवन चैंपियन
– स्वर्गीय कमला देवी मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगितामुजफ्फरपुर. स्थानीय ओरियंट क्लब मैदान में खेले गये स्वर्गीय कमला देवी मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब बबलू इलेवन ने जीत लिया है. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने स्टार इलेवन कन्हौली को आसानी से 55 रनों से हराया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी […]
– स्वर्गीय कमला देवी मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगितामुजफ्फरपुर. स्थानीय ओरियंट क्लब मैदान में खेले गये स्वर्गीय कमला देवी मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब बबलू इलेवन ने जीत लिया है. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने स्टार इलेवन कन्हौली को आसानी से 55 रनों से हराया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बबलू इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाये. अमन ने सर्वाधिक 57 रनों का योगदान दिया. विकास रंजन ने 37 रन बनाये. स्टार इलेवन की ओर से निट्टू ने तीन, साहिल ने दो, मोनू व चंदन ने एक-एक विकेट लिये.जीत के लिए 175 रनों का पीछा करने उतरी स्टार इलेवन की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सकी व तेज रन बनाने के चक्कर में सत्रहवें ओवर में महज 119 रनों पर ही सिमट गयी. निट्टू ने सर्वाधिक 20, चंदन ने 17 व शंकर ने 12 रनों का योगदान दिया. बबलू इलेवन की ओर से दिगंबर ने तीन, जावेद ने दो, बेलाल व तौफीक ने एक-एक विकेट लिया. विजेताओं को डीडीसी कंवल तनुज व प्रशिक्षु आइपीएस विशाल शर्मा ने ट्रॉफी व नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया. अमन को फाइनल का मैन ऑफ द मैच, स्टार इलेवन के मोनू को मैन ऑफ द सीरीज व दिगंबर को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला.