विचाराधीन कैदी की अस्पताल में मौत
मोतिहारी. सेंट्रल जेल मोतिहारी के विचाराधीन कैदी सचेत यादव की मौत रविवार की देर शाम सदर अस्पताल में हो गयी. वह सुगौली के करमवा उनवा गांव का रहने वाला था. वह करीब एक सप्ताह से सदर अस्पताल में भरती था. डॉक्टरों ने बताया कि उसे टीबी था. उधर, सेंट्रल जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने बताया […]
मोतिहारी. सेंट्रल जेल मोतिहारी के विचाराधीन कैदी सचेत यादव की मौत रविवार की देर शाम सदर अस्पताल में हो गयी. वह सुगौली के करमवा उनवा गांव का रहने वाला था. वह करीब एक सप्ताह से सदर अस्पताल में भरती था. डॉक्टरों ने बताया कि उसे टीबी था. उधर, सेंट्रल जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने बताया कि चार माह पूर्व उसे लूट व मारपीट के मामले में पुलिस ने जेल भेजा था.