कर्पूरी ठाकुर के बाद लालू गरीबों के एकमात्र नेता
हथौड़ी. जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद गरीबों के एक मात्र नेता लालू प्रसाद यादव हुए. उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ गरीबों को सम्मान दिलाया. यह बात रविवार को उत्क्रमित उवि परिसर में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कही. इस अवसर पर राजद नेता मुन्ना यादव […]
हथौड़ी. जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद गरीबों के एक मात्र नेता लालू प्रसाद यादव हुए. उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ गरीबों को सम्मान दिलाया. यह बात रविवार को उत्क्रमित उवि परिसर में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कही. इस अवसर पर राजद नेता मुन्ना यादव ने कहा कि कर्पूरी जयंती एक राजनेता की जयंती भर नहीं है. यह एक आदर्श को आत्मसात करने का समारोह है. अध्यक्षता बिहारी सहनी ने की. मौके पर कैप्टन यदुनंदन यादव, बोचहां उपप्रमुख केदार सहनी, शिवचंद्र राय, छोटे लाल यादव, परवेज आलम आदि मौजूद थे.