बीजेपी से मिल कर मांझी ने किया गेम प्लान
मुजफ्फरपुर: सूबे में छिड़ी सत्ता संग्राम व बदलते राजनीतिक परिदृश्य के बीच रविवार को जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिला परिषद सभागार में जिलाध्यक्ष गणोश भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला जदयू टीम ने प्रस्ताव पारित कर पूर्व सीएम नीतीश कुमार को पार्टी का सर्वमान्य नेता मानते हुए आस्था व्यक्त किया. हाल […]
मुजफ्फरपुर: सूबे में छिड़ी सत्ता संग्राम व बदलते राजनीतिक परिदृश्य के बीच रविवार को जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिला परिषद सभागार में जिलाध्यक्ष गणोश भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला जदयू टीम ने प्रस्ताव पारित कर पूर्व सीएम नीतीश कुमार को पार्टी का सर्वमान्य नेता मानते हुए आस्था व्यक्त किया.
हाल की राजनीतिक घटनाओं के लिए बीजेपी पर ठीकरा फोड़ते हुए वक्ताओं ने कहा कि सीएम जीतन राम मांझी ने भाजपा से मिल कर राज्य में अस्थिरता लाने का प्रयास किया.
जिलाध्यक्ष गणोश भारती ने कहा कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं, जिनको बिहार के तमाम वर्ग व समुदाय के लोगों का समर्थन है. नौ साल में बिहार के विकास की ऐसी संरचना स्थापित की. जिसकी चर्चा विश्व स्तर पर हो रही है. पूर्व मंत्री डॉ शीतल राम ने कहा कि जीतन राम मांझी भाजपा के गोद में बैठ कर राजनीतिक अस्थिरता लाने का काम किया है. जदयू नेता शिशिर कुमार नीरज ने कहा कि सीएम मांझी ने अपने कार्यकाल के दौरान कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया, बल्कि गरिमा वाले पद पर रहते हुए सवर्ण समाज को विदेशी कह अपमानित किया. इससे समाज के बीच गलत मैसेज गया.
भाजपा ने बनाया मांझी को मोहरा
जिला प्रवक्ता सुबोध कुमार ने घटनाक्रम को षडयंत्र बताते हुए कहा कि भाजपा मांझी जी को मोहरा बना कर खेल कर रही है, जिसका पर्दाफाश हो गया. यह सब पूर्व सीएम नीतीश कुमार को बदनाम करने की साजिश था. जदयू नेता ठाकुर हरिकिशोर सिंह ने कहा कि इस घटनाक्रम को जाति व समुदाय से जोड़ना गलत है. पार्टी के लोग नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं. यह किसी जाति नहीं, व्यक्ति का मामला है. वरिष्ठ नेता नरेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य के विकास में नीतीश कुमार का कितना योगदान है, सूबे की जनता जानती है.
बैठक में डॉ प्रवीण चंद्रा, इसराइल मंसूरी, राम नरेश मालाकार, मो जमाल, श्याम कल्याण, निरंजन राय, बाल बोध राय , अरुण कुमार, डॉ केशव किशोर, मणिभूषण निषाद, तेजनरायण सहनी, मोख्तार ताबीश,शैलैश कुमार शैलू, पंकज मिश्र, कारी साहू, चंद्रिका साहू, संगीता कुमारी, सावित्री देवी, अंजू देवी, शंकुतला गुप्ता, मेंहदी हसन समेत काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन महानगर अध्यक्ष प्रो शब्बिर अहमद
ने किया.