उबि ग्रामीण करजा के प्रबंधक पर लगे आरोप बेबुनियाद
मड़वन. प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक करजा शाखा प्रबंधक सभय कुमार पर गवंसरा पंचायत के उपमुखिया विनोद राय द्वारा केसीसी के आवेदन से संबंधित मामले को निराधार बताया गया है. इसको लेकर उपमुखिया ने करजा थाना में शाखा प्रबंधक के खिलाफ बीते दिनों शिकायत की थी. सोमवार को थाना परिसर में शाखा प्रबंधक सभय […]
मड़वन. प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक करजा शाखा प्रबंधक सभय कुमार पर गवंसरा पंचायत के उपमुखिया विनोद राय द्वारा केसीसी के आवेदन से संबंधित मामले को निराधार बताया गया है. इसको लेकर उपमुखिया ने करजा थाना में शाखा प्रबंधक के खिलाफ बीते दिनों शिकायत की थी. सोमवार को थाना परिसर में शाखा प्रबंधक सभय कुमार व उपमुखिया विनोद राय, पूर्व मुखिया वकील प्रसाद यादव, बीसी राजू कुमार सिंह, प्रभु प्रसाद सिंह, दिनेश यादव, राजकिशोर के साथ सभी ने थाना पहुंच पुलिस के सामने दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी. जहां मुखिया ने उनके द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया.