जुब्बा सहनी क्रि केट कप पर मीनापुर का कब्जा
फोटो मीनापुर. पीएचसी क्रि केट ग्राउंड पर चल रहे अमर शहीद जुब्बा सहनी टेनिस बॉल क्रि केट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चैलेंज क्रि केट क्लब मीनापुर चैंपियन बना. मीनापुर के कप्तान विपुल कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर एक गेंद में 10 विकेट खोकर 89 रन का स्कोर खड़ा किया. […]
फोटो मीनापुर. पीएचसी क्रि केट ग्राउंड पर चल रहे अमर शहीद जुब्बा सहनी टेनिस बॉल क्रि केट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चैलेंज क्रि केट क्लब मीनापुर चैंपियन बना. मीनापुर के कप्तान विपुल कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर एक गेंद में 10 विकेट खोकर 89 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में वैशाली-16 की टीम 11 वे ओवर में 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. बिलाल को मैन ऑफ द मैच व टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. विजेता टीम को बाइक दिया गया.अनिल राय व मधुरंजन ने अंपायरिंग व बेचन राय ने उद्घोषक की भूमिका निभायी.