मनियारी में एसबीआइ की शाखा का उद्घाटन
फोटो::::::::::::मनियारी. थाना क्षेत्र के महंत मनियारी में एसबीआइ के नयी शाखा का उद्घाटन सोमवार को मुख्य प्रबंधक प्रशासन क्षेत्रीय कार्यालय मनोज विशेन ने किया. इस अवसर पर श्री विशेन ने कहा कि छोटे कमरे में महज चार कर्मियों के बदौलत इस शाखा ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसका श्रेय बैंक कर्मी व […]
फोटो::::::::::::मनियारी. थाना क्षेत्र के महंत मनियारी में एसबीआइ के नयी शाखा का उद्घाटन सोमवार को मुख्य प्रबंधक प्रशासन क्षेत्रीय कार्यालय मनोज विशेन ने किया. इस अवसर पर श्री विशेन ने कहा कि छोटे कमरे में महज चार कर्मियों के बदौलत इस शाखा ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसका श्रेय बैंक कर्मी व ग्राहकों के विश्वास व सहयोग से संभव हुआ है. अब नयी जगह पर बेहतर सुविधाओं का लाभ ग्राहकों को मिलेगा. शाखा प्रबंधक रामकुमार राम, रोकड़ अधिकारी अवधेश तिवारी, वरीय लिपिक अजय कुमार ने श्री विशेन को बुके भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर सुरेश साह, पूर्व पंसस विश्वनाथ सिंह, प्रिंस कुमार, मो जैद, नवीन कुमार, दरवेश्वर दयाल, शुकदेव पासवान, मिथिलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.