श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ को निकली कलश यात्रा
फोटो ::: दीपक 36मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर नया टोला में आहूत सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ. इसके पूर्व सुबह में यज्ञ स्थल से एक सौ 51 कन्याएं कलश लेकर बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर दुर्गा स्थान पहुंची, जहां कुआं से जल भरा गया. फिर वहां से […]
फोटो ::: दीपक 36मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर नया टोला में आहूत सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ. इसके पूर्व सुबह में यज्ञ स्थल से एक सौ 51 कन्याएं कलश लेकर बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर दुर्गा स्थान पहुंची, जहां कुआं से जल भरा गया. फिर वहां से जय-जयकार के साथ कलश यात्री कन्याएं सैकड़ों लोगों के साथ चकगाजी, मुरादपुर, जीरो माइल, राघोपुर होकर सहबाजपुर यज्ञ स्थल पहुंची जहां पंडित पवन झा व अन्य ब्राह्मणों ने वैदिक रीति से कलश स्थापना कराया. शाम में कथावाचक पंडित पवन झा ने भागवत कथा का आरंभ किया. यज्ञ के आयोजन में रवींद्र सिंह, राघवेंद्र प्रसाद शाही, साधुशरण शाही, मनोज कुमार, कमलेश सिंह, गरभू सहनी, बबलू झा, कौशल किशोर सिंह आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.