किसानों के लिए खुला पतंजलि ग्रामोद्योग उज्ज्वल ट्रेडिंग

भारत स्वाभिमान की ओर से खोला गया केंद्रवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से सोमवार को दरभंगा रोड के बैजनाथपुर खानपुर स्थित रामाशीष मार्केट में पतंजलि किसान सेवा केंद्र व पतंजलि ग्रामोद्योग उज्ज्वल ट्रेडिंग की शुरुआत की गयी. कंेद्र सभी प्रखंडों में किसान प्रचारकों की सहायत से मिट्टी जांच करा कर जैविक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:02 PM

भारत स्वाभिमान की ओर से खोला गया केंद्रवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से सोमवार को दरभंगा रोड के बैजनाथपुर खानपुर स्थित रामाशीष मार्केट में पतंजलि किसान सेवा केंद्र व पतंजलि ग्रामोद्योग उज्ज्वल ट्रेडिंग की शुरुआत की गयी. कंेद्र सभी प्रखंडों में किसान प्रचारकों की सहायत से मिट्टी जांच करा कर जैविक खाद से फसलों के उत्तम पैदावर की पहल शुरू करेगा. साथ ही पतंजलि स्वदेशी केंद्र का भी शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल प्रभारी सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, बैजू प्रसाद यादव, सुनील कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, 3ुरारी झा, नानटून सिंह, अहमद अली सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version