फुटपाथी दुकानदारों की जगह पर फैसला आज
डीएम ने दिया आश्वासन, नगर आयुक्त की मौजूदगी में होगी बैठकफुटपाथी दुकानदारों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर निकाला जायेगा उपायमुजफ्फरपुर : समाहरणालय पर चल रहे फुटपाथी दुकानदारों के धरना में सोमवार को काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल हुए. लोग हाथों में तख्तियां लिये मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे. दोपहर में डीसीएलआर […]
डीएम ने दिया आश्वासन, नगर आयुक्त की मौजूदगी में होगी बैठकफुटपाथी दुकानदारों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर निकाला जायेगा उपायमुजफ्फरपुर : समाहरणालय पर चल रहे फुटपाथी दुकानदारों के धरना में सोमवार को काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल हुए. लोग हाथों में तख्तियां लिये मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे. दोपहर में डीसीएलआर पूर्वी कमलेश्वर मिश्रा व अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा के माध्यम से डीएम ने लोगों को वार्ता के लिए बुलाया. जिला फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष अब्दुल कद्दूस, पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव, पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, एआइटीयूसी के नवल किशोर सिंह, मो इदरीस, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार मुकुल से मिलने गये. लेकिन डीएम ने कहा कि 10 फरवरी को नगर आयुक्त को बुलाया गया है. उनके सामने स्थायी या वैकल्पिक व्यवस्था करने पर बात होगी. धरना में एसयूटीआइ के जिला मंत्री अर्जुन कुमार, वार्ड पार्षद दीपलाल राम, शत्रुघ्न पांडेय, मो युनूस व शंभु शरण ठाकुर सहित ट्रेड यूनियन के कई नेता शामिल थे.डीएम से की दुकान लगाने की व्यवस्था की मांगबिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अरविंद कुमार मुकुल व भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम राजू नैयर ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर रेड क्रास से लेकर प्रधान डाकघर तक के फुटपाथ व्यवसायियों को दुकान लगाने की व्यवस्था करने की मांग की है. जिससे इनका जीवन-यापन हो सके. .