अपहर्ताओं के चंगुल से भाग स्टेशन पर छिपा ऋषि

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर से रविवार को अपहृत पूर्वी चंपारण के दोनों युवकों ने अपहर्ताओं के चंगुल से भाग कर जान बचायी. मनीष भाग कर सदर थाने पहुंच गया, जबकि ऋषि पूरी रात जंकशन पर लगी मालगाड़ी के बोगी के छिपा रहा. सोमवार की सुबह वह ट्रेन पकड़ कर मोतिहारी चला गया, जबकि सदर पुलिस पूरी रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:12 AM
मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर से रविवार को अपहृत पूर्वी चंपारण के दोनों युवकों ने अपहर्ताओं के चंगुल से भाग कर जान बचायी. मनीष भाग कर सदर थाने पहुंच गया, जबकि ऋषि पूरी रात जंकशन पर लगी मालगाड़ी के बोगी के छिपा रहा. सोमवार की सुबह वह ट्रेन पकड़ कर मोतिहारी चला गया, जबकि सदर पुलिस पूरी रात उसकी बरामदगी को छापेमारी कर करती रही. देर शाम दोनों के बयान पर सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा निवासी सुभाष सहित दस अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार,पूर्वी चंपारण के मनीष कुमार व ऋषि कुमार पूर्व में छाता चौक स्थित पानासोनिक सर्विस सेंटर में काम करते थे. इसी दौरान दोनों का परिचय सुभाष से हुआ था. दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें कोलकाता के उषा कंपनी का कॉल सेंटर में नौकरी देने के नाम पर माड़ीपुर बुलाया गया था. होटल के समीप से दोनों को चकमा देकर अपराधियों ने अपहरण कर लिया. पताही हवाई अड्डा के सुनसान जगह पर बंधक बना कर मारपीट की गयी. पैसे की मांग पर असमर्थता जतायी. जिसके बाद सर्विस सेंटर चलाने वाले विनय कुमार को फोन किया. दोनों को रिहा करने के एवज में पहले एक लाख रुपये मांगी गयी. उसके बाद डिमांड बढ़ कर पांच लाख रुपये हो गयी. इसी बीच विनय ने सदर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी .
सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील दारोगा संजय प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया. पुलिस टीम के घेराबंदी की जानकारी मिलने पर अपहर्ताओं को भनक लग गयी. दोनों को बाइक से ही डुमरी रोड की तरफ अपहर्ता बढ़े. गोबरसही के पास भीड़ देख कर मनीष बाइक से कूद गया. वही पर ऋषि भी अपहर्ताओं के चंगुल से छूट गया, लेकिन इस बात की जानकारी मनीष को नहीं थी. सदर पुलिस को सूचना देकर ऋषि की बरामदगी के लिए सुभाष के गांव में छापेमारी की गयी. सदर पुलिस का कहना था कि गांव में उसकी केवल दादी थी. वह फरार मिला. सोमवार की सुबह ऋषि के परिजनों ने मोतिहारी से फोन कर जानकारी दी. इधर, दोनों का कहना था कि उनका सुभाष से लेन-देन का कोई मामला नहीं है.

Next Article

Exit mobile version