प्रत्याशियों की बेचैनी, कोई तो बताये, मेरा क्या होगा!

मुजफ्फरपुर: अच्छा भाई जी, क्या लगता है, मेरा क्या होगा? आपकी नजर में अमुक सीट के लिए कौन मुख्य दावेदार है? सभी समर्थन देने की बात तो कर रहे हैं, पर उनके मन की बात मुझसे बेहतर तो आप ही जानते होंगे, जरा मुङो भी बताइये ना! सिंडिकेट चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:13 AM
मुजफ्फरपुर: अच्छा भाई जी, क्या लगता है, मेरा क्या होगा? आपकी नजर में अमुक सीट के लिए कौन मुख्य दावेदार है? सभी समर्थन देने की बात तो कर रहे हैं, पर उनके मन की बात मुझसे बेहतर तो आप ही जानते होंगे, जरा मुङो भी बताइये ना!
सिंडिकेट चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, प्रत्याशियों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए वे अपनी ओर से हर संभव कोशिश तो कर ही रहे हैं, वोटरों की मन की बात जानने के लिए उनके नजदीकी लोगों के संपर्क में भी हैं. ज्यों ही कोई जाना-पहचाना चेहरा सामने आता है, प्रत्याशी कुछ इसी तरह के प्रश्नों के साथ उनसे मुखातिब होते हैं. सीनेट की तैयारियों में जुटे विवि अधिकारियों के कार्यालयों में भी प्रत्याशियों की दौड़ जारी है.

हर कोई उनका समर्थन हासिल करना चाहता है. कुछ प्रत्याशियों ने तो विवि अधिकारी के कार्यालय को ही अपना चुनाव प्रचार अभियान केंद्र बना लिया है. कार्यालय में काम के सिलसिले में आने-जाने वाले शिक्षकों को प्रत्याशी पम्पलेट व कार्ड बांट रहे थे. कुछ सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके हैं. ऐसे में वे अब अन्य सीटों पर अपने मनपसंद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगते दिखे. चुनाव 11 फरवरी को सीनेट की बैठक के बाद होना है.

पोलिंग व काउंटिंग टीम घोषित
इधर, सोमवार को सिंडिकेट व एकेडमिक कौंसिल के चुनाव के लिए पोलिंग व काउंटिंग टीम की घोषणा कर दी गयी है. पोलिंग टीम में विवि अधिकारी रवींद्र नाथ ओझा, उप कुलसचिव प्रथम गुलजार राम, सेक्शन ऑफिसर फतेहबहादुर सिंह, श्रीमन नारायण सिंह व विकास मिश्र को शामिल किया गया है. वहीं काउंटिंग टीम में डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ उपेंद्र मिश्र, डॉ अजय कुमार व विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version