आज से हड़ताल करेंगे एंबुलेंसकर्मी

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के ‘1099’ एंबुलेंसकर्मी वेतन, इपीएफ आदि मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इनकी हड़ताल से खास कर इमरजेंसी के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. निजी एंबुलेंस चालकों की मनमानी और बढ़ जायेगी. ‘1099’ एंबुलेंसकर्मियों ने हड़ताल का निर्णय जिलाधिकारी सहित एसकेएमसीएच के अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं सम्मान फाउंडेशन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के ‘1099’ एंबुलेंसकर्मी वेतन, इपीएफ आदि मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इनकी हड़ताल से खास कर इमरजेंसी के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. निजी एंबुलेंस चालकों की मनमानी और बढ़ जायेगी. ‘1099’ एंबुलेंसकर्मियों ने हड़ताल का निर्णय जिलाधिकारी सहित एसकेएमसीएच के अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं सम्मान फाउंडेशन से गुहार लगाने के बावजूद कोई पहल नहीं करने पर लिया है. वे एसकेएमसीएच के गेट पर बैठ कर भी धरना देंगे.एंबुलेंस चालक बालदेव साह, अरविंद कुमार राय, अशोक कुमार यादव, विनोद कुमार आदि ने बताया कि उन लोगों को पिछले कई महीने से समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. वहीं सोलह महीने से इपीएफ की कटौती की जा रही है, जिसका खाता नंबर आज तक नहीं दिया गया. इस संबंध में जिलाधिकारी व अधीक्षक सहित तमाम संबंधित अधिकारियों को लिखित देकर न्याय की गुहार लगायी गयी. लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. हम लोगों के समक्ष भूखमरी की स्थिति है. छोटे कर्मचारी हैं. वेतन से ही घर-परिवार का दाना-पानी चलता है.

Next Article

Exit mobile version