सप्तक्रांति के पैंट्रीकार की हुई जांच
मुजफ्फरपुर. हाजीपुर के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक यशवंत कुमार ने मंगलवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मुजफ्फरपुर जंकशन पर खड़ी मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार तक जाने वाली अप सप्तक्र ांति एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में छापेमारी कर जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के दौरान पैंट्रीकार में गंदगी देख उन्होंने साफ सफाई करने का निर्देश […]
मुजफ्फरपुर. हाजीपुर के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक यशवंत कुमार ने मंगलवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मुजफ्फरपुर जंकशन पर खड़ी मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार तक जाने वाली अप सप्तक्र ांति एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में छापेमारी कर जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के दौरान पैंट्रीकार में गंदगी देख उन्होंने साफ सफाई करने का निर्देश दिया. इस बीच पैंट्रीकार में रखे समोसा को भी चेक किया. इस कार्रवाई में रेल पुलिस उनका सहयोग कर रही थी. जांच टीम ने पैंट्रीकार में जांच पड़ताल के बाद यात्रियों के लिए बनाये जा रहे भोज्य पदाथार्ें का नमूना लेकर इसमें कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी. इस क्र म में स्टेशन पर लाइसेंसी वेंडरों की भी जांच की गयी. जांच के दौरान अधिकारियों ने रेल नीर, स्वच्छ खाना व नाश्ता यात्रियों के बीच परोसने का निर्देश दिया. जांच के क्र म में स्टेशन पर मौजूद अवैध वेंडरों में खलबली मच गयी. कई वेंडर मौके से फरार हो गये.