मीनापुर में प्रेरकों ने बीइओ को घेरा
फोटो मीनापुर. साक्षरता नोडल केंद्र मीनापुर पर मंगलवार को प्रेरकों ने बीइओ नरेेंद्र कुमार सिंह का घेराव किया. क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्र म में पहुंचे बीइओ से प्रेरकों ने मानदेय भुगतान की फरियाद की. प्रेरक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बेचन राय ने बताया कि 18 माह से प्रेरकों को मानदेय नहीं मिल रहा है. जिला […]
फोटो मीनापुर. साक्षरता नोडल केंद्र मीनापुर पर मंगलवार को प्रेरकों ने बीइओ नरेेंद्र कुमार सिंह का घेराव किया. क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्र म में पहुंचे बीइओ से प्रेरकों ने मानदेय भुगतान की फरियाद की. प्रेरक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बेचन राय ने बताया कि 18 माह से प्रेरकों को मानदेय नहीं मिल रहा है. जिला मुख्यालय के भेदभाव पूर्ण रवैये के कारण प्रेरकों के समक्ष भुखमरी की नौबत है. बीइओ ने जिला कार्यक्र म समन्वय से फोन पर बात कर प्रेरकों की समस्याएं रखी. उन्होंने प्रेरकों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा. मौके पर गीता कुमारी, सीता कुमारी, ललिता कुमारी, कमलेश कुमार, यासमीन नासरीन,अफसाना खातून, मनटुन गुप्ता मौजूद थे.