पारू में सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत
पारू. थाना क्षेत्र के गाढ़ा हसन निवासी गिरजा नंदन राय (50) मंगलवार को बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव के पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने एसएच-74 को जाम कर दिया. सूचना मिलने […]
पारू. थाना क्षेत्र के गाढ़ा हसन निवासी गिरजा नंदन राय (50) मंगलवार को बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव के पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने एसएच-74 को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ आदित्य दीक्षित ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजन को 20 हजार रुपये नगद दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. घटना के संंबंध में जानकारी के अनुसार गिरजानंदन राय अपने दरवाजे पर खड़े थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दिया. स्थानीय लोगों ने उन्हें पीएचसी में भरती कराया. स्थिति गंभीर होने के कारण एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पारू में अवैध निर्माण रोका पारू. देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया में कैलाश मठ की जमीन पर अवैध निर्माण को पुलिस ने रोक दिया है. इसकी शिकायत मठ के महंत नारायण दास ने पुलिस से की थी.