पैक्स अध्यक्ष से साठ हजार छीना
तुरकौलिया . मोतिहारी से लौट रहे पैक्स अध्यक्ष श्रीलाल पटेल से मंगलवार शाम साठ हजार रुपये छीन लिया गया. झपटमार गिरोह के सदस्यों ने कवलपुर के पास वारदात को अंजाम दिया. श्री पटेल ने बताया कि वह पैसा जमा करने मोतिहारी गये थे, लेकिन पैसा जमा नहीं होने के कारण वह अपने साथी अभय शर्मा […]
तुरकौलिया . मोतिहारी से लौट रहे पैक्स अध्यक्ष श्रीलाल पटेल से मंगलवार शाम साठ हजार रुपये छीन लिया गया. झपटमार गिरोह के सदस्यों ने कवलपुर के पास वारदात को अंजाम दिया. श्री पटेल ने बताया कि वह पैसा जमा करने मोतिहारी गये थे, लेकिन पैसा जमा नहीं होने के कारण वह अपने साथी अभय शर्मा के साथ बाइक से अपने घर जयसिंहपुर लौट रहे थे. पैसा झपट अपराधी बाइक से शंकर सरैया होते हुए कोटवा की ओर भागे. इन लोगों ने दो घंटे तक इनका पीछा किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. तुरकौलिया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.