एससी एसटी के 83 पीडि़तों को मिला अनुदान राशि

– अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की समीक्षा बैठकउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की समीक्षा में 83 पीडि़त परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर मुहर लग गयी. जिलाधिकारी अनुपम कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 83 मामले में पीडि़त परिवार को राहत सहायता भुगतान का प्रस्ताव समिति के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:02 PM

– अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की समीक्षा बैठकउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की समीक्षा में 83 पीडि़त परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर मुहर लग गयी. जिलाधिकारी अनुपम कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 83 मामले में पीडि़त परिवार को राहत सहायता भुगतान का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा गया. इसमें अलग-अलग थाना के 58 मामलों में पीडि़त परिवार को 15-15 हजार रुपये राहत अनुदान स्वीकृत किया गया. सात मामले में 6250 रुपये व पंद्रह मामले में 22,500 रुपये की राशि पीडि़तों को दिया गया. उधर, धीरन छपरा के मृतक के परिजनों को उपलब्ध करायी गयी दो लाख इक्यासी हजार के लिए एसएसपी से रिपोर्ट लेकर बीडीओ को राशि वापस करने का निर्देश सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी को दिया गया. समिति सदस्य कपिलदेव राम ने मनियारी थाना में लंबित होने की जानकारी देते उनके निष्पादन करने के लिए डीएम से अनुरोध किया. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा ओएसडी राजीव रंजन सिन्हा, विशेष लोक अभियोजक जयमंगल प्रसाद, समिति सदस्य जयनंदन प्रसाद, गनौर पासवान व कपिलदेव राम उपस्थित थे. समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि अधिनियम के तहत इस वर्ष में 180 परिवार को राहत अनुदान दिया गया.

Next Article

Exit mobile version