शिक्षक स्थानांतरण में गड़बड़ी पर 14 तक मांगी गयी आपत्ति
– ऐच्छिक स्थानांतरण में गड़बड़ी पर कार्रवाई शुरू – डीपीओ स्थापना ने सभी बीइओ व डीडीओ को लिखा पत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग की ओर से हाल में हुए ऐच्छिक स्थानांतरण में गड़बड़ी को लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. डीपीओ स्थापना विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. […]
– ऐच्छिक स्थानांतरण में गड़बड़ी पर कार्रवाई शुरू – डीपीओ स्थापना ने सभी बीइओ व डीडीओ को लिखा पत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग की ओर से हाल में हुए ऐच्छिक स्थानांतरण में गड़बड़ी को लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. डीपीओ स्थापना विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. इसके तहत यदि किसी स्थानांतरण में गड़बड़ी हुई है तो उसमें सुधार किया जायेगा. इस संबंध में डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. डीपीओ ने बताया है कि स्थानांतरण आदेश में अगर किसी प्रकार की त्रुटि रह गयी है तो शिक्षक साक्ष्य के साथ आपत्ति संबंधी आवेदन कार्यालय में जमा कर सकते हैं. स्थापना कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराने के लिए 14 फरवरी तक की तिथि निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के बाद त्रुटियों के निष्पादन के लिए प्राधिकृत समिति के समक्ष प्राप्त आपत्तियों को रखा जायेगा. सभी बीइओ व डीडीओ इसकी सूचना शिक्षक-शिक्षिकाओं को देंगे. डीपीओ ने बताया है कि कई शिक्षकों ने स्थानांतरण में गड़बड़ी को लेकर शिकायत आयी है. बता दें कि पिछले सप्ताह ऐच्छिक स्थानांतरण के तहत 201 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची निकाली गयी थी. इसमें बगैर यूनिट स्थानांतरण, वरीयता को नजरअंदाज, एक यूनिट पर दो शिक्षकों का स्थानांतरण जैसी गड़बडि़यां सामने आयी हैं.