एमएसकेबी कॉलेज : खो-खो में टीम झांसी की रानी व कबड्डी में टीम यमुना चैंपियन

फोटो :: माधव 48मुजफ्फरपुर.एमएसकेबी कॉलेज में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को खो-खो व कबड्डी की स्पर्धा हुई. खो-खो में टीम झांसी की रानी ने पहला, टीम मेरीकॉम ने दूसरा व टीम रजिया सुल्तान ने तीसरा स्थाना हासिल किया. वहीं कबड्डी स्पर्धा में टीम यमुना पहले, टीम कृष्णा दूसरे व टीम कावेरी तीसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 12:02 AM

फोटो :: माधव 48मुजफ्फरपुर.एमएसकेबी कॉलेज में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को खो-खो व कबड्डी की स्पर्धा हुई. खो-खो में टीम झांसी की रानी ने पहला, टीम मेरीकॉम ने दूसरा व टीम रजिया सुल्तान ने तीसरा स्थाना हासिल किया. वहीं कबड्डी स्पर्धा में टीम यमुना पहले, टीम कृष्णा दूसरे व टीम कावेरी तीसरे स्थान पर रही. निर्णायक की भूमिका जिला कबड्डी संघ के सचिव विनोद कुमार गुप्ता ने निभायी. स्कोर की भूमिका ज्योति कुमारी व लाइंस मैन की भूमिका मोहन प्रसाद ने निभायी. मौके पर पीटीआइ चंद्रमा सिंह, सुधीर चंद्र वर्मा आदि मौजूद थे. एमडीडीएम कॉलेज : कैरम में नेहा, टेबुल टेनिस में प्रतिभा चैंपियनमुजफ्फरपुर.एमडीडीएम कॉलेज में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कैरम का खिताब नेहा परवीन ने जीत लिया है. मंगलवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने दरक्शां रहमान को एकतरफा मुकाबले में 25-0 से पराजित किया. इससे पूर्व सेमीफाइनल में नेहा परवीन ने कविता किरण को 22-0 व दरक्शां ने श्वेता को 11-2 से पराजित किया था. मंगलवार से टेबुल टेनिस प्रतियोगिता भी खेली गयी. फाइनल में प्रतिभा सिंह ने पिछले साल की चैंपियन दिव्या को 6-11, 11-9 व 12-10 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में प्रतिभा ने ज्योति कुमारी को 11-3 व 11-7 से पराजित किया था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दिव्या ने अनुपम कुमारी को 11-8 व 11-4 से पराजित किया. मौके पर प्रचार्या डॉ ममता रानी, क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ शीला सिंह, डॉ राजेश्वर प्रसाद, डॉ पूनम सिंह, डॉ नीलम कुमारी, नवीन कुमार, विजय कुमार, इंद्र कुमार दास सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version