सफारी पर लगा था पार्टी का झंडा
मुजफ्फरपुर . होटल कर्मचारियों के अनुसार जिस सफारी गाड़ी से तीनों घुमते थे. उस पर एक राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा हुआ था. वे लोग काफी चौंकन्ना हो कर होटल से बाहर निकलते थे. होटल के गार्ड ने बताया कि इस बीच इन लोगों से मिलने कोई नहीं पहुंचा. मंगलवार को ये लोग अचानक तैयार […]
मुजफ्फरपुर . होटल कर्मचारियों के अनुसार जिस सफारी गाड़ी से तीनों घुमते थे. उस पर एक राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा हुआ था. वे लोग काफी चौंकन्ना हो कर होटल से बाहर निकलते थे. होटल के गार्ड ने बताया कि इस बीच इन लोगों से मिलने कोई नहीं पहुंचा. मंगलवार को ये लोग अचानक तैयार हो कर होटल से बाहर निकले थे. इधर छापेमारी के बाद होटल के उस कमरे की बुकिंग नहीं की गयी है.