एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को ले दिया धरना
घोड़ासहन. घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व सवारी गाडि़यों की संख्या बढ़ाने को लेकर बुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले स्टेशन परिसर पर धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता रामबाबू प्रसाद यादव ने की व संचालन फेडरेशन के राज्य कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार पंडित ने किया़ वीरता चौक से निकला जुलूस […]
घोड़ासहन. घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व सवारी गाडि़यों की संख्या बढ़ाने को लेकर बुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले स्टेशन परिसर पर धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता रामबाबू प्रसाद यादव ने की व संचालन फेडरेशन के राज्य कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार पंडित ने किया़ वीरता चौक से निकला जुलूस भगत सिंह चौक से होते हुए स्टेशन पहुंच धरना में तब्दील हो गया़ छात्र नेता श्री पंडित ने फरवरी तक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर चरणबद्घ आंदोलन की चेतावनी दी़ मौके पर सूरज कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, सीपीआइ नेता बिंदेश्वरी प्रसाद, जतन शर्मा, पवन सिंह, बैद्यनाथ पांडेय, गगनदेव प्रसाद, आश मोहम्मद, बसंत कुमार, पन्नालाल पासवान, सत्यम निराला, अमन कुमार, सोनालाल कुमार, ऋतुराज, नीतेश कुमार, पवन राम, संजीव कुमार शामिल थे. बाद में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक शंभु प्रसाद को सौंपा गया. इसकी प्रतिलिपि रेलमंत्री, रेल राज्यमंत्री, भारत सरकार समेत डीआरएम समस्तीपुर को भेजा गया है़