सत्ता के लोभी हैं नीतीश कुमार : विधायक

रक्सौल. उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के मामले को अवैध करार देने पर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. विधायक डॉ सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बीच एक बार फिर देश के संविधान की रक्षा हुई है. इससे नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 6:02 PM

रक्सौल. उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के मामले को अवैध करार देने पर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. विधायक डॉ सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बीच एक बार फिर देश के संविधान की रक्षा हुई है. इससे नीतीश कुमार के सत्ता लोभ का भी खुलासा हो गया है कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता जदयू के नेताओं को इसका फल देगी. साइकिल चोरी के आरोप में युवक गिरफ्ताररक्सौल. शहर में पुलिस ने दो युवकों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दयानाथ झा ने बताया कि साइकिल चोरी के आरोप में कलवारी मझरीया निवासी रौशन कुमार सहनी व अमरेंद्र कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version