राहुल राज स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट पर रेवा का कब्जा
सरैया. प्रखंड के बुनियादी विद्यालय रूपौली में स्व राहुल राज स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रेवा व मिश्रौलिया के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रौलिया की टीम ने 126 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाब में रेवा की टीम पांच विकेट के नुकसान 127 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमा लिया. […]
सरैया. प्रखंड के बुनियादी विद्यालय रूपौली में स्व राहुल राज स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रेवा व मिश्रौलिया के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रौलिया की टीम ने 126 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाब में रेवा की टीम पांच विकेट के नुकसान 127 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ मैच व सीरीज गुड्डु को मिला. विजेता टीम को प्रदेश जदयू महासचिव विजय सिंह पटेल व उपविजेता को मुखिया जितेंद्र सिंह राजू व मोहन राय ने ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर हरेंद्र राम गार्डियन, कैलाश बिहारी, मो शहजाद आलम, रणधीर कुमार, मनोज भवानी आदि थे.