एलपीसी नहीं मिलने पर पैक्स अध्यक्षों का हंगामा

पारू. प्रखंड कार्यालय पर पैक्स अध्यक्षों ने सीओ के खिलाफ बुधवार को जमकर हंगामा किया. पैक्स अध्यक्ष वशिष्ठ भगत ने बताया कि अंचलाधिकारी किसानों को एलपीसी नहीं दे रहे हैं. इससे पैक्स अध्यक्षों को किसानों से धान खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि किसानों को एलपीसी नहीं दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:02 PM

पारू. प्रखंड कार्यालय पर पैक्स अध्यक्षों ने सीओ के खिलाफ बुधवार को जमकर हंगामा किया. पैक्स अध्यक्ष वशिष्ठ भगत ने बताया कि अंचलाधिकारी किसानों को एलपीसी नहीं दे रहे हैं. इससे पैक्स अध्यक्षों को किसानों से धान खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि किसानों को एलपीसी नहीं दिया गया तो अगली बार प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं सीओ अजय कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने एलपीसी का आवेदन दिया था, उन्हें एलपीसी दिया जा रहा है. पारू दक्षिणी पंचायत में शांति समिति का गठन पारू. प्रखंड के पारू दक्षिणी पंचायत भवन परिसर में बुधवार मुखिया बदरूल हसन की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय दस सदस्यीय शांति समिति का गठन किया गया. इसमें उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल जब्बार, सचिव पद पर केदार नाथ चौधरी को मनोनीत किया गया. मौके पर विरेंद्र महतो, श्याम कुमार सहनीख् दिनेश प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version