25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे छात्र

मोतीपुर: पिछड़ी व अत्यंत पिछड़ी जाति के छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति के लिए आय प्रमाणपत्र बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्र कक्षाएं छोड़कर लोक सेवाओं के अधिकार कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. बुधवार को लोक सेवाओं का अधिकार कार्यालय पर आय प्रमाण पत्र लेने आयी प्रावि झिगहा की छात्र काजल […]

मोतीपुर: पिछड़ी व अत्यंत पिछड़ी जाति के छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति के लिए आय प्रमाणपत्र बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्र कक्षाएं छोड़कर लोक सेवाओं के अधिकार कार्यालय का चक्कर लगा रहे है.

बुधवार को लोक सेवाओं का अधिकार कार्यालय पर आय प्रमाण पत्र लेने आयी प्रावि झिगहा की छात्र काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, अजय कुमार, उत्क्रमित उवि बरजीडीह के छात्र संजय साह, मनोज साह, रानी कुमारी व मनीष कुमार ने बताया कि शिक्षक ने छात्रवृत्ति के लिए पहले आय प्रमाण पत्र लेकर आने को कहा है. करीब दो महीने पहले आय व जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था. लेकिन अभी तक प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है.

छात्रों ने जब इस संबंध में सीओ अंगद सिंह से बात किया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. छात्रओं ने बताया कि कार्यालय के आस-पास घूमने वाले बिचौलिये प्रमाण पत्र निर्गत करवाने के लिए राशि की मांग करते हैं. छात्रों ने डीएम अनुपम कुमार से इस समस्या के निदान की मांग की है. सीओ अंगद सिंह ने बताया कि 15 हजार से ज्यादा आवेदन लंबित है. कर्मचारियों की कमी है. इसलिए प्रमाण पत्र बनाने में देरी हो रही है.जल्द से प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें