ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल

मुशहरी. प्रखंड कार्यालय चौक के पास बेदौलिया मोड़ पर बुधवार को टै्रैक्टर की ठोकर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची मुशहरी पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. युवक की पहचान मुशहरी थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:02 PM

मुशहरी. प्रखंड कार्यालय चौक के पास बेदौलिया मोड़ पर बुधवार को टै्रैक्टर की ठोकर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची मुशहरी पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. युवक की पहचान मुशहरी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी जय नारायण राम के पुत्र गुड्डु कुमार के रूप में हुई है. बीपीएल धारकों को मिला सिलिंडर व रेगुलेटर मुशहरी. ग्रामीण क्षेत्र के वितरक साहनी भारत गैस एजेंसी बेदौलिया की ओर से बुधवार को बीपीएल धारकों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया. पहले दिन पांच लोगों ने नि:शुल्क सिलिंडर व रेगुलेटर लिया. एजेंसी के प्रोपराइटर सुधीर कुमार सहनी ने बताया कि एजेंसी की ओर से मात्र एक सौ रुपये में बीपीएल धारकों को कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version