रजवाड़ा घाट पर पुल बनने से मिलेगा जाम से निजात

— रिंग रोड निर्माण के लिए रजवाड़ा घाट पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू — नौ लोग बैठे अनशन पर, कई दलों का मिला समर्थनमुशहरी. मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन मझौली से रजवाड़ा घाट वाया मुशहरी, मनियारी, एनएच-77 के मधौल तक रिंग रोड बनने से पांच लाख की आबादी को इसका लाभ मिलेगा. रजवाड़ा घाट पर पक्का पुल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:02 PM

— रिंग रोड निर्माण के लिए रजवाड़ा घाट पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू — नौ लोग बैठे अनशन पर, कई दलों का मिला समर्थनमुशहरी. मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन मझौली से रजवाड़ा घाट वाया मुशहरी, मनियारी, एनएच-77 के मधौल तक रिंग रोड बनने से पांच लाख की आबादी को इसका लाभ मिलेगा. रजवाड़ा घाट पर पक्का पुल व रिंग रोड निर्माण हो जाने से शहर को जाम की समस्या से निजात मिल जायेगा. साथ ही जीरोमाइल चौक व अखाड़ाघाट पुल पर यातायात दबाव कम हो जायेगा. बुधवार को रिंग रोड सह पुल निर्माण संघ समिति की ओर से आयोजित आमरण अनशन कार्यक्रम में भाजपा नेत्री बेबी कुमारी ने यह बात कही. इस मौके पर जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि रजवाड़ा घाट पर पुल व रिंग रोड बनने से सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के लोगों को पटना जाने में सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसको लेकर प्रस्ताव रखा था, जो एनएचआइ के पास पड़ा हुआ है. इस पुल का निर्माण होने से बोचहां, कटरा, औराई व मीनापुर प्रखंड के लोगों का मुशहरी से सीधा जुड़ाव हो जायेगा. इधर, दीपलाल राम, सरपंच भूषण ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष सकलदेव सहनी, जवाहर सहनी, प्रमोद पासवान, रामनाथ सहनी, सकींदर सहनी, सुरेश सहनी व शिवजी राय समेत नौ लोग अनशन पर डटे हुए हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रदेव मिश्र व संचालन रामचंद्र मिश्र ने की. मौके पर कांग्रेस नेता प्रेम कुमार सिन्हा, चंद्रकेश चौधरी, भाजपा अध्यक्ष सतीश कुमार, लोजपा अध्यक्ष मुंशी राय, मुखिया महावीर सहनी, सुनैना देवी, मंडलेश्वर तिवारी, भैरव सहनी आदि मौजूद थे.