जमीन विवाद मे युवक जख्मी
मुजफ्फरपुर. मीनापुर थाना क्षेत्र के राजेविशुनपुर गांव निवासी बदलु मंडल के पुत्र राजा मंडल(25) जमीन विवाद में हुई मारपीट में जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया. घायल ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि गांव के राम जन्म मंडल से पुरानी जमीन विवाद है. सड़क दुर्घटना मे दो घायलमुजफ्फरपुर. करजा […]
मुजफ्फरपुर. मीनापुर थाना क्षेत्र के राजेविशुनपुर गांव निवासी बदलु मंडल के पुत्र राजा मंडल(25) जमीन विवाद में हुई मारपीट में जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया. घायल ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि गांव के राम जन्म मंडल से पुरानी जमीन विवाद है. सड़क दुर्घटना मे दो घायलमुजफ्फरपुर. करजा पेट्रोल पंप के पास सीतामढ़ी जिला के रून्नी सैदपुर थाना के मौना निवासी वीरेंद्र सहनी(40) व मो.मुर्तजा(38) बुधवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रू प से घायल हो गये. वहां से स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से एसकेएमसीएच भेज दिया. करजा थाना पुलिस ने घायल के बाइक व वाहन को जब्त कर लिया है.