खानपुर ने जीता गोल्डेन कप 2015 का सेमीफाइनल मैच

हथौड़ी. गोल्डेन कप 2015 का सेमीफाइनल मैच बुधवार को सर सैयद टीम व खानपुर टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए खानपुर की टीम ने 222 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाब में सर सैयद टीम 66 रन पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच हेमंत कुमार को मिला....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:02 PM

हथौड़ी. गोल्डेन कप 2015 का सेमीफाइनल मैच बुधवार को सर सैयद टीम व खानपुर टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए खानपुर की टीम ने 222 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाब में सर सैयद टीम 66 रन पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच हेमंत कुमार को मिला.