अंतिम लीग मैच में बबलू इलेवन विजयी
कुढ़नी. जागृति क्लब के तत्वावधान में कुढ़नी हाइस्कूल में चल रहे टी-20 कप का अंतिम लीग मैच बबलू इलेवन व आजाद हिंद क्रि केट क्लब अहियापुर के बीच खेला गया. आजाद हिंद क्रि केट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाया. सुमित ने 93 रन बनाया. जवाब में उतरी बबलू इलेवन की टीम […]
कुढ़नी. जागृति क्लब के तत्वावधान में कुढ़नी हाइस्कूल में चल रहे टी-20 कप का अंतिम लीग मैच बबलू इलेवन व आजाद हिंद क्रि केट क्लब अहियापुर के बीच खेला गया. आजाद हिंद क्रि केट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाया. सुमित ने 93 रन बनाया. जवाब में उतरी बबलू इलेवन की टीम ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया.