बसपा पार्टी विस्तार के मुद्दों पर हुई बैठक
मुजफ्फरपुर. जिला बसपा की बैठक सुदामा सदन आमगोला स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए थे. बैठक में पार्टी के विस्तार से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव रवि […]
मुजफ्फरपुर. जिला बसपा की बैठक सुदामा सदन आमगोला स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए थे. बैठक में पार्टी के विस्तार से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव रवि कुशवाहा ने की. संचालन जिलाध्यक्ष आनंद कुमार महतो ने किया. बैठक में सत्येंद्र कुमार सत्यन, रवि आनंद, संत लाल राम, फुलदेव सहनी, रामचंद्र पासवान, जय मंगल राम, धन्नू महतो, सुरेंद्र कुमार, सुनीता देवी, राम नरेश राम, रंजीत रजन यादव, उपेंद्र कुमार आदि शामिल थे. नेशनल पीपुल्स पार्टी जात नहीं, जमात की राजनीतिक करेगी मुजफ्फरपुर. नेशनल पीपुल्स पार्टी की बैठक गायघाट प्रखंड कार्यालय के मैदान में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव उमेश कुमार आजाद ने कहा कि नेशनल पीपुल्स पार्टी बिहार में जात नहीं, जमात की राजनीति करेगी. श्री आजाद ने 21 फरवरी को पटना में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज कराने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. गोपाल कुमार झा को गायघाट प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. बैठक में संजय राज, अनिल कुमार, राकेश कुमार, हूकुम देव राय, सत्यनारायण झा आदि शामिल थे.