टेबलेट व एटीएम गायब होने पर थानेदार से मांगी रिपोर्ट

-होमगार्ड जवान पर होगी कार्रवाई-एक माह से थाने में है तैनात-टेबलेट से मिल सकता था अहम सुराग प्रभात इपैंक्ट वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: वीणा पानी होटल के कमरा नंबर 207 में छापेमारी के दौरान टेबलेट व विभिन्न बैकों के एटीएम गायब कर दिये जाने के मामले को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने गंभीरता से लिया है. प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 12:02 AM

-होमगार्ड जवान पर होगी कार्रवाई-एक माह से थाने में है तैनात-टेबलेट से मिल सकता था अहम सुराग प्रभात इपैंक्ट वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: वीणा पानी होटल के कमरा नंबर 207 में छापेमारी के दौरान टेबलेट व विभिन्न बैकों के एटीएम गायब कर दिये जाने के मामले को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने गंभीरता से लिया है. प्रभात खबर के 11 जनवरी के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद सदर थानेदार अंजनी कुमार झा से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी गयी है. टेबलेट की जांच से पुलिस को कई गंभीर सुराग हाथ लग सकते थे. लेकिन छापेमारी के दौरान टेबलेट को गायब कर दिया गया. यहीं नहीं,पुलिस को कई बैंकों के पासबुक हाथ लगे थे, जिसमें डेढ़ करोड़ से ज्यादा रकम जमा होने का पता चला था. अत्यधिक रकम होने की जानकारी मिलते ही एसबीआइ समेत कई बैंकों के छह एटीएम को भी गायब कर दिया गया. जांच के क्रम में सदर थाने में तैनात होमगार्ड का एक जवान संदेह के घेरे में है. छापेमारी के दौरान उसे टेबलेट रखने को कहा गया. जब टीम होटल से उतरी तो वह टेबलेट को अपने पास होने से इनकार कर दिया. नहीं करता है डयूटी छानबीन में यह भी पता चला है कि एक माह से वह सदर थाने में तैनात है. थाने में तैनाती के बाद भी वह डयूटी नहीं करता है. लेकिन मंगलवार को छापेमारी के दौरान वह मौजूद था. पूर्व में वह परिवहन विभाग में डयूटी कर रहा था. खबर छपने के बाद बुधवार को वह थाने पर दिखाई नहीं दे रहा था. उसके साथियों से कई चौंकाने वाली जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उसके संपत्ति की भी जांच करायी जायेगी. इसके पहले भी वह सदर थाने में एक साल तक तैनात रह चुका है.

Next Article

Exit mobile version