टैक्स निर्धारित नहीं कराने वाले होल्डिंगों का मांगा ब्योरा
मुजफ्फरपुर. होल्डिंग टैक्स निर्धारित करने को लेकर बिना विलंब शुल्क के असेसमेंट की तिथि समाप्त होने के बाद शेष बचे होल्डिंग स्वामियों के साथ नगर निगम अब सख्ती से पेश आयेगा. इन पर जुर्माना करने के साथ-साथ निगम अब पूर्व के बकाया की वसूली भी सख्ती के साथ करेगा. इसको लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा […]
मुजफ्फरपुर. होल्डिंग टैक्स निर्धारित करने को लेकर बिना विलंब शुल्क के असेसमेंट की तिथि समाप्त होने के बाद शेष बचे होल्डिंग स्वामियों के साथ नगर निगम अब सख्ती से पेश आयेगा. इन पर जुर्माना करने के साथ-साथ निगम अब पूर्व के बकाया की वसूली भी सख्ती के साथ करेगा. इसको लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बुधवार को वरीय टैक्स दारोगा समेत सभी टैक्स दारोगा से उनके अधीन आने वाले वार्डों की होल्डिंग की पूरी जानकारी मांगी है. सभी होल्डिंग का लेखा-जोखा दो दिनों के अंदर देने को कहा है.