मुजफ्फरपुर.नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में बुधवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने जेनरल स्टोर दुकानदार संजय गुप्ता से तेरह हजार रुपये लूट लिये. शोर मचाने पर स्थानीय पार्षद केपी पप्पू सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे. तब अपराधी वहां से भाग चुके थे. पार्षद ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. हालांकि देर रात तक अपराधियों का कुछ पता नहीं चल सका था.जानकारी के अनुसार, संजय गुप्ता रात्रि करीब दस बजे दुकान बंद कर रहे थे. उनके पास एक झोला था, जिसमें तेरह हजार रुपये सहित अन्य समान रखे हुए थे. दुकान बंद करने के दौरान ही एक बाइक पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे. जब श्री गुप्ता कुछ समझ पाते पीछे बैठे युवक ने उन पर पिस्टल तान दी व झोला छिन लिया. इसके बाद बाइक सवार जुम्मा मसजिद की ओर भाग निकले.
Advertisement
जेलरल स्टोर दुकानदार से 13 हजार लूटे
मुजफ्फरपुर.नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में बुधवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने जेनरल स्टोर दुकानदार संजय गुप्ता से तेरह हजार रुपये लूट लिये. शोर मचाने पर स्थानीय पार्षद केपी पप्पू सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे. तब अपराधी वहां से भाग चुके थे. पार्षद ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाना पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement