55 पासपोर्ट जब्त मामले की जांच करेगा एटीएस

मुजफ्फरपुर : होटल से जब्त किये गये 55 पासपोर्ट मामले की जांच विशेष पुलिस टीम के अलावा बिहार एटीएस व आइबी की टीम करेगी. इस मामले के तार अंर्तराष्ट्रीय गिरोह के जुड़े होने होने के भी संकेत मिल रहे है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बुधवार को एटीएस के आइजी कुंदन कृष्णन से संपर्क कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:26 AM
मुजफ्फरपुर : होटल से जब्त किये गये 55 पासपोर्ट मामले की जांच विशेष पुलिस टीम के अलावा बिहार एटीएस व आइबी की टीम करेगी. इस मामले के तार अंर्तराष्ट्रीय गिरोह के जुड़े होने होने के भी संकेत मिल रहे है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बुधवार को एटीएस के आइजी कुंदन कृष्णन से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दे दी है.
जांच टीम में आइबी को भी शामिल किया गया है. एक साथ अलग-अलग नामों से जारी किये गये 55 पासपोर्ट बरामदगी की जांच में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इस मामले के तार जुड़े है. दिल्ली,पटना, रांची, जयपुर, बंगलोर, चंडीगढ़, लखनऊ व देवरिया से पासपोर्ट जारी किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version