मुजफ्फरपुर: बिजली पानी का किल्लत से जूझ रहे दुर्गापुरी , न्यू दुर्गापूरी व कन्हौली मोहल्ला के लोगों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा. दर्जनों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग बीएमपी 6 चौक को टायर जला कर जाम कर दिया. पांच दिनों से बिजली पानी के लिए तरस रहे लोगों ने सुबह 6 से 11 बजे तक सड़क को घेरे रखा. मौके पर पहुचे कल्याणी एसडीओ को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
सोमवार को ट्रांसफॉर्मर बदल दिये जाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि पांच दिन पहले ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने पर मरम्मत की गयी, लेकिन बिजली आपूर्ति नही हो पायी. दो चार मिनट लाइन चालू होने के बाद ट्रीप कर जा रहा था. शिकायत करने पर ट्रांसफॉर्मर बदलने के बदले विभाग के कर्मी टाल – मटोल करते रहे हैं.
ट्रांसफॉर्मर ओवर लोड
दुर्गापुरी का ट्रांसफॉर्मर काफी दिनों से ओवर लोड चल रहा है. 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर पर 700 से अधिक कनेक्शन है. यही नहीं इसी ट्रांसफॉर्मर से कई छोटे फैक्टरी को बिजली दी गयी है. इससे हमेशा लो वोल्टेज व फ्यूज उड़ने की समस्या बनी रहती है. दुर्गापुरी के दिलीप ठाकुर, पप्पू ठाकुर व आशुतोष कुमार ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर से मालीघाट से कन्हौली गांव में भी लाइन गया हुआ है. लोड कम करने के लिए कई बार अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए अधिकारियों से बात हुई, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया.