संवाददाता, मुजफ्फरपुरमोबाइल टावर कामगार यूनियन के अध्यक्ष कुमोद कुमार ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में कम मजदूरी मिलने व धमकी देने को लेकर शिकायत की. कहा कि पूर्व में 2500 रुपये महीने पर कामगारों द्वारा कार्य लेने को लेकर शिकायत की थी. इसके आलोक में डीएम के आदेश पर श्रम अधीक्षक को कार्रवाई का आदेश दिया गया. श्रम अधीक्षक ने जांच कर 42 सिक्योरिटी गार्ड का बयान लेकर कार्रवाई करते हुए कंपनी को नोटिस भेजा. इसके बाद कंपनी के अधिकारी सिमंत सिंह, सीआइ पंकज व अन्य द्वारा गार्ड को धमकी दी जाने लगी और केस उठाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. इसके बाद सभी गार्ड ने मिलकर बैठक की जिसमें निर्णय लिया कि जब तक सरकारी दर पर मजदूरी नहीं मिलेगी, हम केस वापस नहीं लेंगे. इसको लेकर जीटीएल, जीआइएल, एस्सेल, सिक्योरिटी एजेंसी व अन्य चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यूनियन सचिव अरमेंद्र कुमार को धमकी दी गयी. सचिव के कलमबाग चौक स्थित आवास पर जाकर लोगों ने केस उठाने की धमकी दी. इस हरकत से सभी कामगार दहशत में हैं. ऐसे में हमारे कामगार व उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी न हो तथा सरकारी दर से वेतन मिले, इसको लेकर ठोस कार्रवाई की जाये.
Advertisement
सरकारी दर पर मजदूरी मांगी तो मिली धमकी, डीएम से शिकायत
संवाददाता, मुजफ्फरपुरमोबाइल टावर कामगार यूनियन के अध्यक्ष कुमोद कुमार ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में कम मजदूरी मिलने व धमकी देने को लेकर शिकायत की. कहा कि पूर्व में 2500 रुपये महीने पर कामगारों द्वारा कार्य लेने को लेकर शिकायत की थी. इसके आलोक में डीएम के आदेश पर श्रम अधीक्षक को कार्रवाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement