बीओआइ ने दिया 903 करोड़ का ऋण
विज्ञापन – कृषि व रिटेल क्षेत्र में अधिक से अधिक दें ऋण- ऋण देने से पूर्व हर तकनीकी पहलू की करें जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुर बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) ने चालू वित्तीय वर्ष में ऋण (क्रेडिट) का लक्ष्य पूरा करते हुए 903 करोड़ रुपये का ऋण दिया. वहीं 3800 करोड़ की डिपोजिट की. अभी वित्तीय वर्ष […]
विज्ञापन – कृषि व रिटेल क्षेत्र में अधिक से अधिक दें ऋण- ऋण देने से पूर्व हर तकनीकी पहलू की करें जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुर बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) ने चालू वित्तीय वर्ष में ऋण (क्रेडिट) का लक्ष्य पूरा करते हुए 903 करोड़ रुपये का ऋण दिया. वहीं 3800 करोड़ की डिपोजिट की. अभी वित्तीय वर्ष के खत्म होने में डेढ़ माह शेष है. इसमें ग्राहकों और अधिक से अधिक ऋण देकर उन्हें आर्थिक व सामाजिक स्तर पर सुदृढ़ बनाना है. उक्त बातें बीओआइ के आंचलिक प्रबंधक रमेश ठाकुर ने क्रेडिट प्रशिक्षण के शिविर के दूसरे दिन कही. उन्होंने निवनियुक्त अधिकारियों से कहा कि वे रिटेल व कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक सही ऋण दें. प्रशिक्षण में होम लोन, प्रोपर्टी मॉर्गेज लोजन, कार, शिक्षा, एमएसएमई, केसीसी, पेंशन लोन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. रिटायर्ड डीजीएम अमरकांत मिश्र व एसएम क्रेडिट अशोक कुमार दास ने क्रेडिट की बारीकियों से नवनियुक्त अधिकारियों को रूबरू कराया. उप आंचलिक प्रबंधक उदय प्रताप सिंह ने शाखा प्रबंधकों को बैंकिंग से जुड़े विभिन्न आयामों की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन एसएम राजेश झा ने किया. प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों से करीब दो दर्जन से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया.