मीड लाइन टेस्ट का 94 फीसदी मूल्यांकन पूरा
संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी विद्यालयों के बच्चों का परीक्षा फल को लेकर इंतजार जल्द खत्म होगा. शिक्षा विभाग की जानकारी के अनुसार, मीड लाइन टेस्ट का मूल्यांकन कार्य 94 फीसदी पूरा हो चुका है. अबतक तैयार रिजल्ट को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना विभाग को दे दी गयी […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी विद्यालयों के बच्चों का परीक्षा फल को लेकर इंतजार जल्द खत्म होगा. शिक्षा विभाग की जानकारी के अनुसार, मीड लाइन टेस्ट का मूल्यांकन कार्य 94 फीसदी पूरा हो चुका है. अबतक तैयार रिजल्ट को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना विभाग को दे दी गयी है. जल्द ही परीक्षा के परिणामों की घोषणा होने की संभावना है. हालांकि अभी छह फीसदी ओएमआर सीट का मूल्यांकन बाकी है. बता दें कि राज्य स्तर पर सितंबर माह में कक्षा-3, 5 व 7 में पढ़ने वाले बच्चों ने मीड लाइन टेस्ट में भाग लिया था. पहली बार बच्चों ने ओएमआर सीट पर सवालों को हल किया. लेकिन इसके मूल्यांकन कार्य में काफी विलंब हुआ. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से मूल्यांकन कर रही निजी एजेंसी को कई बार चेतावनी दी गयी थी. जानकारी के अनुसार राज्य के सभी जिलों में एक ही दिन मीड लाइन टेस्ट के परिणाम की घोषणा होनी है.